September 22, 2024 8:51 pm

सूरत सीट से भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

सोशल संवाद/डेस्क : आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ी खुशखबरी मिल गयी है। बिना चुनाव के उसके एक सीट से खाता खुल गए। सूरत में भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल का निर्विरोध चुन लिए गए हैं. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इसकी जानकारी दी. सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया. वहीं, इस सीट से बीएसपी के प्यारेलाला भारती ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद मैदान में कोई भी उम्मीदवार नहीं बचा था. ऐसे में बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था. बाकी सारे उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र की हत्या
गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने रविवार को आरोप लगाया कि सूरत लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म बीजेपी के इशारे पर खारिज कर दिया गया, क्योंकि उसे चुनाव में हार का एहसास हो गया है. गोहिल ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. फॉर्म में प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों में कथित विसंगतियों को लेकर पार्टी उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन फॉर्म रद्द करने के रिटर्निंग अधिकारी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी. कांग्रेस सूरत निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान से बाहर हो गई है.

सूरत से उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन फॉर्म भी अमान्य कर दिया गया. रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ पारधी ने अपने आदेश में कहा कि कुंभानी और पडसाला के जमा किए गए चार नामांकन फॉर्म प्रथम दृष्टया, प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों में विसंगतियां पाए जाने और वास्तविक नहीं लगने के बाद खारिज कर दिए गए.

गोहिल ने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी परेशान है क्योंकि उसे यह एहसास हो गया है. इस बार (चुनाव में) स्थिति उनके अनुकूल नहीं है. इसने कांग्रेस उम्मीदवारों के फॉर्म को किसी भी तरह से रद्द करने की साजिश रची है. कुंभानी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही उनके निशाने पर थे क्योंकि बीजेपी को सूरत सीट पर हार का एहसास हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभानी को धमकी देने की भी कोशिश की गई.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी