March 22, 2025 8:38 am

Mumbai में महिला को 100 मीटर तक घसीटता रहा बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर, मौत

सोशल संवाद /डेस्क: मुंबई से एक और हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. रविवार की सुबह यह घटना हुई जिसमें एक महिला की जान चली गई. महिला बाइक में अपने पति के साथ थी जिसे एक बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ जब मछुआरा समुदाय से ताल्लुक रखने वाला दंपत्ति मछली खरीदकर घर लौट रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 45 वर्षीय महिला कार के बोनट पर गिर गई. इसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा, फिर मौके से फरार हो गया.

घायल महिला को नायर अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना सुबह करीब 5.30 बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास की है. खबरों की मानें तो बीएमडब्ल्यू तेज गति से जा रही थी, तभी उसकी टक्कर दंपति की बाइक से हो गई. पति अपनी बाइक के साथ एक ओर गिर गया, जबकि उसकी पत्नी बोनट पर गिर गई.

बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और दूसरे शख्स की तलाश जारी है. कार को भी जब्त कर लिया गया है. ऐसी खबरें हैं कि कार का ड्राइवर नाबालिग था, लेकिन पुलिस की ओर से इस बात को इनकार कर दिया गया है. क़ानूनी प्रक्रिया  चल रही है. यह पता लगाने के लिए मेडिकल टेस्ट होगा कि ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं. जब पुलिस से सवाल किया गया कि क्या ड्राइवर का किसी राजनेता से कनेक्शन है, तो उन्होंने कहा कि वे जानकारी जुटा रहे हैं. कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है. मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोषी को किसी भ्सी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने