सोशल संवाद / डेस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हैं। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। इस घटना के बाद बोकारो के रहने वाले मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर थैंक यू पाकिस्तान लिख कर पोस्ट किया जिसके बाद मामला तूल पकड़ने के बाद बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर का रहने वाला है। फिलहाल बोकारो पुलिस गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं, मोहम्मद नौशाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लस्कर ए तैयबा,को थी थैंक यू बोला है। साथ ही उसने अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन भी लिखा है।
उसने आगे यह भी लिखा था कि हमें ज्यादा खुशी तब होगी जब आप बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाओ। अब RSS, BJP और बजरंग दल कहां गए, जाओ सरहद पर जाकर उछल और कूदकर दिखाओ।