सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप स्थित फुटबॉल मैदान में बीते रविवार रात्रि 7:30 बजे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेल खादान, बोलानी के सीजीएम मल्ला श्रीनिवासु ने किया। उन्होंने पटाखे जलाकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह भी पढ़े : Jharkhand News : 7 साल के मासूम बच्चे को गरीबी के चलते मां-बाप ने छोड़ा, बाल गृह वालों ने बचाया
रावण दहन के साथ ही पूरा बोलानी रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों की रोशनी से जगमगा उठा। फुटबॉल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था — बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने इस भव्य आयोजन का आनंद उठाया।
आपको बता दे कि वर्षों से बोलानी में दुर्गा पूजा उत्सव का समापन रावण दहन के साथ किया जाता है, जो यहां की सांस्कृतिक परंपरा बन चुकी है।










