सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ): सेल बोलानी ओरस माइंस में माइंनिग फोरमैन के रूप में कार्यरत दारा सिंह ने गत 24 और 25 मई को श्री लंका की राजधानी कोलंबो के सुगाथादासा स्टेडियम में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स – श्री लंका, 11वें वार्षिक चैंपियनशिप 2025 में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो 55 प्लस मेन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता बने। दारा सिंह ओडिशा राज्य से इकलौते प्रतिभागी थे,स्वर्ण पदक जीत कर दारा सिंह ने बोलानी सेल कंपनी के साथ साथ ओडिशा राज्य को गौरवान्वित किया।
यह भी पढ़े : गोविंदपुर गोवर्धन पार्क में वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संदेश
दारा सिंह के स्वदेश वापसी बड़बिल आने पर बीते रविवार को रविवार संध्या समय नगर के क्रीड़ा प्रेमियों शिशिर कर्मकार, संतोष कुमार गुप्ता, गीतेश शर्मा, मनीष कर्मकार, प्रतिभा महिला समिति अध्यक्षा राधिका देई, सचिव आशा सहाय,आशीर्वाद महिला सेवा ट्रस्ट अध्यक्षा अंजलि सिंह एवं विभिन्न महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने अटलीट दारा सिंह का फूलों के गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया।
क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी, एथलीट दारा सिंह ने बताया कि पिछले महीने राउरकेला में एथलेटिक मीट में हर्डल्स, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो और पांच हजार मीटर की दौड़ में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के बाद मुझे मुम्बई बुलाया गया था। श्रीलंका के लिए लॉन्ग जंप और जेवलिन थ्रो के लिए चयन होने के क्रम में जेवलिन थ्रो प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतने का गौरव प्राप्त हुआ।