---Advertisement---

बोलानी में एटीएम बंद रहने से क्षेत्रवासियों को रही परेशानी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Bolani SBI ATM

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Bolani SBI ATM: बड़बिल-बोलानी टाउनशिप क्षेत्र स्थित एसबीआई के दो एटीएम है। बैंक परिषद से सटे एटीएम बीते एक सप्ताह से बंद है,तथा दुसरे जो सेल के मुख्य गेट निकट एसबीआई एटीएम से रूपये निकासी बंद है।एटीएम बंद रहने एवं रुपये निकासी ठंप रहने से क्षेत्रवासियों सहित बैंक ग्राहक परेशान हो रहे है।

यह भी पढ़ें: मानगो बना पुलिस अनुमंडल, अपराध नियंत्रण को मिली नई मजबूती

बोलानी एसबीआई एटीएम के संबंध मे पुछे जाने पर बैंक ग्राहक केसरी प्रसाद तिवारी,चितरंजन जैना ने बताया कि कामगारों का सैलरी आने के समय ही एटीएम मे खराबी कोई नही बात नही है,बल्कि ये समस्या बहुत पहले से चला आ रहा है।कभी कभार एक दो महिने ठीक से एटीएम काम किया होगा बाकि तो अधिकांश समय कुछ ना कुछ समस्या रहती ही है।इसके साथ बोलानी एसबीआई बैंक मे जो कार्ड स्वीप मशीन है,वो भी नेट स्लो जैसे समस्या को झेल रहा है।जब एटीएम बंद रहने के समस्या के संबंध मे बोलानी एसबीआई ब्रांच मैनेजर से पुछा गया तो नये मशीन लगाने की बात कही।अब देखना यह है,कि बोलानी एसबीआई संबंधित समस्या का समाधान कब होता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version