सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बोलानी थाना क्षेत्रो मे चोरो एवं असमाजिक तत्वों का हौसला सातवे आसमान पर है।बीते मंगलवार की रात्रि असमाजिक तत्वों ने रात्रि गस्त कर रहे बोलानी पुलिस टीम के होमगार्ड को तीर मारकर किया घायल।प्राप्त सुचना अनुसार बीते मंगलवार की रात्रि 2:30 बजे बोलानी पुलिस द्वारा रात्रि गस्त किया जा रहा था।बोलानी टाउनशिप के विष्णु मंदिर निकट रात्रि मे दो लड़के को देखकर रात्रि गस्त मे शामिल पुलिस टीम ने उक्त दो मे से एक लड़के को संदेह के आधार पर पुछताछ करनै हेतू पकड़ा।
इतनै मे दुसरे लड़के अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलानी थाना के होमगार्ड जवान मोती लाल माहंती को तीर मारा । होमगार्ड जवान मोती लाल को तीर हाथ मे लगा।जिससे वो घायल हो गए।और पकड़ मे आऐ लड़के फरार हो गए।मोती लाल माहंतो को तत्काल बोलानी अस्पताल एवं बाद मे बेहतर चिकित्सा के लिए केंदुझर अस्पताल भेजा गया।सूचना अनुसार होमगार्ड जवान केंदुझर अस्पताल मे इलाजरत है,और खतरे से बाहर है।
तथा जल्द ही पूर्ण रुप से ठीक होकर वापस आने की संभावनाएं है। पुलिस प्रशासन घटना मे शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए जाँच पड़ताल कर रही है।देखना यह है,कि होमगार्ड जवान पर तीर चलाने वाला कब पकड़ मे आता है।विदित हो कि इन दिनो बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो मे चोरो का आतंक से बोलानी वासी आतंकित है।रात्रि एवं दिन दहाड़े ताला लगे सेल कर्मियो एवं आमजनो समेत दुकान आदि के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।बढ़ रहे चोरी घटना पर अंकुश लगाने हेतु बोलानी पुलिस टीम की टाउनशिप गस्त तेज की गई है