सोशल संवाद / बोलानी (रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित जे एन आर सी के हाँल में उत्कल दिवस आयोजक कमिटि तत्वावधान में बीते सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर “उत्कल गौरव “मधूसूदन दास की 177वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित व्यक्तियो ने उत्कल गौरव मधूसूदन दास की फोटो समीप दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । ततपश्चात सभी ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
यह भी पढ़े : टाटा लीज नवीकरण के संबंध में रांची में सरयू राय मिले भूमि सुधार व राजस्व सचिव से
इस अवसर पर वक्ताओं ने मधूसूदन दास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि ओडिशा राज्य गठन के साथ साथ राज्य के औधोगिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बी .डी.नायक – महाप्रबंधक मैकेनिकल सहित पुलिस अधिकारी बोलानी, सेल अधिकारी संजय कु. देव ,बी. कुमार, एस सी माहंती, तथा उत्कल दिवस आयो प्रशांत दास, कमल लोचन मोहंती ,पी एल दलाई, पिनांकी त्रिपाठी, विजेन्द्र मुंडा, बापू जैना, बसंत गिरी आदि उपस्थित रहे । मंच का संचालन उत्कल दिवस आयोजक कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र खटुआ ने किया।