सोशल संवाद / जमशेदपुर : न्यूुनतम मजदूरी समेत अन्य मांगों को लेकर बीते एक मार्च से टेल्को चेसिस यार्ड के निकट धरना प्रदर्शन कर रहे चालकों का सब्र का बांध गुरुवार को उस समय टूट गया जब उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचकर उनके आंदोलन का समर्थन किया। फिर स्वजनों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे 29 चालकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तथा बुकिंग व्यवस्था को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक ठप रखा।
इन 29 चालकों की बुकिंग बंद कर दी गई थी जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। ऐसे में चालकों के आंदोलन को देखकर मौके पर टीटीसीए के जेपी सिंह, ट्रांसपोर्टर निहालुद्दीन खान, सतनाम सिंह, प्रताप शंकर शुक्ला, सत्येंद्र प्रसाद, कान्वाई संगठन के ज्ञानसागर प्रसाद, यूनियन नेता व टेल्को थाना प्रभारी की मध्यस्थता में वार्ता हुई। उसमें 29 चालकों की बुंकिंग शुरू करने की सहमति बनी। वार्ता में मजदूर पक्ष की ओर से ज्ञान सागर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी, मोहम्मद सलीम ने अपना पक्ष रखा।
इनका कहना था कि विधि व्यवस्था के लिहाज से जो समझौता हुआ बेहतर है। लेकिन जब तक उनका हक नहीं मिल जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं आल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जयनारायण सिंह ने कहा है कि धरना देने वाले 29 चालक व अपने स्वजनों के साथ बुकिंग कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं को आगे ढाल बनाकर इन चालकों ने अपनी मांगें पूरी कराई। अब साबित हो गया कि इनके साथ 29 को छोडक़र किसी का समर्थन नहीं है। एक साथ एक ही कार्य किया जा सकता है। अब या तो वे बुक हों या फिर आंदोलन करें।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…