November 26, 2024 9:06 pm

BPSSC : बिहार पुलिस Sub Inspector भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें जरूरी नियम

सोशल संवाद/डेस्क :  BPSSC ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक्साइज सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया आज 4 नवंबर से शुरू कर दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। अभ्यर्थियों को तीन स्टेप्स में आवेदन करना होगा। सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराकर फीस का भगुतान करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अंत में एप्लीकेशन स्टेटस देखना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 है।

यहां जानें आवेदन व भर्ती से जुड़ी खास बातें व नियम

  1. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य
    रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी अनिवार्य  है । यदि आपकी अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो अपनी ई-मेल आईडी जरूर बना लें।  ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के क्रम में एवं चयन प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाएं आपके ईमेल आईडी एवं आपके मोबाइल फोन पर साझा की जाएंगी।
  2. एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है । किसी
    अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन -पत्रों को खारिज कर दिया जाएगा।
  3. भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजने की जरूरत नहीं है।
  4. आवेदन तीन चरणों में होगा
    ऑनलाइन आवेदन-पत्र के पहले भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, बिहार राज्य का डोमिसाइल , आरक्षण कोटि, लिंग एवं जन्म-तिथि संबंधी जानकारी ली जाती है।
    – इसके बाद फीस भरनी होगी।
    – सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एव ईमेल आईडी के माध्यम से अभ्यर्थी  को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड द्वारा भेजा जाएगा।
    – दूसरे स्टेप में पासवर्ड मिलने पर लॉग इन करना होगा। विस्तृत फॉर्म भरना होगा।
    – फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
    तीसरे स्टेप में अपना आवेदन ए 4 साइज पेपर पर प्रिंट कर उसकी डिटेल्स चेक करनी होगी।
  5. फोटो का साइज ध्यान रखें
    आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ हो, जिसका बैक ग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉरमेट में एवं , हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही) से अलग-अलग, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेंट में , जो सफेद बैक ग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना
    अनिवार्य है।
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल