BPSSC : बिहार पुलिस Sub Inspector भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें जरूरी नियम

सोशल संवाद/डेस्क :  BPSSC ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक्साइज सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया आज 4 नवंबर से शुरू कर दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। अभ्यर्थियों को तीन स्टेप्स में आवेदन करना होगा। सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराकर फीस का भगुतान करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अंत में एप्लीकेशन स्टेटस देखना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 है।

यहां जानें आवेदन व भर्ती से जुड़ी खास बातें व नियम

  1. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य
    रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी अनिवार्य  है । यदि आपकी अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो अपनी ई-मेल आईडी जरूर बना लें।  ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के क्रम में एवं चयन प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाएं आपके ईमेल आईडी एवं आपके मोबाइल फोन पर साझा की जाएंगी।
  2. एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है । किसी
    अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन -पत्रों को खारिज कर दिया जाएगा।
  3. भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजने की जरूरत नहीं है।
  4. आवेदन तीन चरणों में होगा
    ऑनलाइन आवेदन-पत्र के पहले भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, बिहार राज्य का डोमिसाइल , आरक्षण कोटि, लिंग एवं जन्म-तिथि संबंधी जानकारी ली जाती है।
    – इसके बाद फीस भरनी होगी।
    – सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एव ईमेल आईडी के माध्यम से अभ्यर्थी  को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड द्वारा भेजा जाएगा।
    – दूसरे स्टेप में पासवर्ड मिलने पर लॉग इन करना होगा। विस्तृत फॉर्म भरना होगा।
    – फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
    तीसरे स्टेप में अपना आवेदन ए 4 साइज पेपर पर प्रिंट कर उसकी डिटेल्स चेक करनी होगी।
  5. फोटो का साइज ध्यान रखें
    आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ हो, जिसका बैक ग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉरमेट में एवं , हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही) से अलग-अलग, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेंट में , जो सफेद बैक ग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना
    अनिवार्य है।
admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

वित्तीय समावेशन के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

सोशल संवाद / डेस्क : आज दिनांक 18 फरवरी 2025, मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले…

1 day ago
  • समाचार

रांची में सोने की खदान की खोज, रांची के अनगड़ा में रेयर मेटल

सोशल संवाद/रांची : रांची खूंटी में सोने की खदान की संभावना है. झारखंड सरकार द्वारा…

1 day ago
  • समाचार

बंदे पुरूषोत्तम के जयकारों से गुंजायमान हुआ बोलानी

सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…

1 day ago
  • समाचार

सिर्फ़ ‘सोशल संवाद’ पर: सिद्धार्थ प्रकाश का बड़ा ख़ुलासा – रिलायंस का ₹17,000 करोड़ का गैस घोटाला!

सोशल संवाद / नई दिल्ली (रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश) : देश के सबसे बड़े औद्योगिक…

1 day ago
AddThis Website Tools