September 27, 2023 1:39 pm
Advertisement

आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में 30 मई से चल रहे ब्रह्मोत्सवम की पूर्णाहुति हुई संपन्न

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के अंतिम दिन पंडित कोंडामचारुलु पंडित शेषाद्री पंडित केशवचारुलु ने नित्य कटना पूजा की एवं उसके उपरांत 8:00 सुबह दूध दही भी फलों के रस के साथ भगवान बालाजी का अभिषेकम किया. सुबह द्वादश आराधना, पुष्पा यागम,यज्ञ शाला पूजा, पूर्णाहुति,ध्वजा अवरोहणंम, महा कुंभ प्रोकाशणंम पूजा की गई शाम को पुष्पक वाहन पर विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देने के लिए भगवान बालाजी नगर भृमण पर निकल कर वैकुंठ धाम मंदिर एवं एडीएल सोसायटी पहुंचे.

जहां जोरदार आतिशबाजी एवं गोविंदा गोविंदा के जयकारे के साथ भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया, पूजा अर्चना एवं पुष्प अर्पित कर भगवान बालाजी का दर्शन पाकर भक्त अभिभूत हुए प्रसाद का वितरण किया गया एवं वहां से वापस कदमा से विष्णुपुर राम मंदिर भगवान बालाजी पहुंचे जहां भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें