सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की यह आश्चर्यजनक है की मंत्री इमरान हुसैन अक्सर बल्लीमारन विधानसभा में बिजली कनेक्शन दिलवाने के बड़े बड़े दावे करते है पर वास्तविकता यह है की उनके इन सारे सुविधा दावों का लाभ केवल क्षेत्र के धर्म विशेष की गलियों मोहल्लों तक सीमित है। बल्लीमारन विधानसभा के अधिकांश हिन्दू आबादी गली मोहल्ले स्ट्रीट लाइट का भारी संकट झेलते हैं।
यह भी पढ़े : सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नाकामियों पर आरोप पत्र जारी किया
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की बल्लीमारन विधानसभा में कुरैश नगर वार्ड की बस्ती जुलहन, बस्ती रघुनाथ एवं रामनगर में सैकड़ों उपभोक्ताओं को बी.एस.इ.एस. 8 से 10 साल पुराने रिकवरी नोटिस देकर परेशान कर रहा है, मंत्री इमरान हुसैन इनकी समस्या सुलझाने के लिए कुछ नही करते। गरीब लोगों पर लाखों के बिल थोपे हैं और ऐसे एक दो नही 100 से अधिक मामले दिल्ली भाजपा के संज्ञान मे हैं। 10 साल की विधायकी के बाद डार्क सपोटस पर मंत्री इमरान हुसैन का चिंता प्रकट करना दर्शाता है की उनके 10 साल बल्लीमारान के लिए विकासविहीन रहे हैं। 10 साल बाद जब कोई मंत्री अपने क्षेत्र में 1500 नई स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात करे तो समझ लीजिए की 10 साल लोगों ने कितनी समस्या भोगी हैं।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा है की बल्लीमारन विधानसभा दिल्ली की एक ऐसी विधानसभा है जिसमें गलियों की धार्मिक आबादी के हिसाब से विकास सुविधाएं दी जाती हैं। बल्लीमारन विधानसभा के बल्लीमारन निगम वार्ड में नाईवाड़ा, चरखेवालान, मोहल्ला दससान, हैदरकुली, गली बतांशा, नया बांस में बिजली, पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट कमी से लेकर हर समस्या वर्षों से नागरिकों के जीवन का स्थाई भाग बन गई हैं।
इसी तरह लगभग पूरा रामनगर वार्ड एवं कुरैश नगर वार्ड के बस्ती हरफूल सिंह, बस्ती जुलहन और बारा टूटी के पास गिहारा, नायक एवं धानक समाज की गलियों के अनुसूचित जनजाति के लोग भारी जलसंकट झेलते हैं, स्ट्रीट लाइट के तो कभी कभी महीनों दर्शन नही, पूरे इलाके में सीवर व्यवस्था बदहाल है और समाज कल्याण पेंशन पाना या नई बनवाना मुहाल है। वहीं दूसरी ओर पंजाबी मोहल्ला, बल्लीमारन, फराशखाना, कुरैशनगर की गलियां हों या ईदगाह क्षेत्र सब वी.आई.पी. सुविधाएं पाते हैं।