---Advertisement---

BSNL लाया है अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान, मिलेगा 600GB डेटा की सुविधा

By Annu kumari

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहतरीन वार्षिक प्लान लेकर आया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। BSNL के करोड़ों यूजर्स के लिए यह एक उपहार से कम नहीं है। जहां आज यूजर्स निजी कंपनियों के महंगे प्लान से भागना चाह रहे वहीं इस समय पर BSNL की ओर से ऐसा प्लान यूजर्स के लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि बीएसएनएल अब भी कम कीमत में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन ब्रॉडबैंड सेवा Q-5G को हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। यह प्लान 5G तकनीक पर आधारित एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सिस्टम है। इसी दौरान कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास प्लान भी पेश किया है जिसमें पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से यूजर को एक साल तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती।

BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान काफी दमदार है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा मिलता हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है, यानी कनेक्शन बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा, इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।

इसके साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए इस प्लान में कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं जैसे कि यूजर्स फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और Zing ऐप का एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर, कम कीमत में लंबी वैलिडिटी देने वाला यह प्लान काफी आकर्षक विकल्प साबित हो रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment