सोशल संवाद/डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को थोर और इंतजार करना होगा, बिहार एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। तलाश रहे ग्रेजुएट्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्थगित होने की सूचना दी है। 4th ग्रेजुएट लेवल पदों पर कुल 1481 रिक्तियों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली थी।

यह भी पढ़ें: कोल्हान यूनिवर्सिटी के चौथे सेमेस्टर का एग्जाम शेड्यूल जारी,
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सोमवार को नोटिस जारी कर बताया कि 4th ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क में बदलाव करने की वजह से स्थगित की गई है।
18 अगस्त को जारी हुए नोटिस में लिखा है, ‘विज्ञापन संख्या-05/25, चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक-18.08.2025 से 19.09.2025 तक आमंत्रित किए जाने की सूचना आयोग के आवश्यक सूचना ज्ञापांक-2987/आ०, दिनांक-04.08.2025 द्वारा पब्लिश की गई थी। परीक्षा शुल्क में आवश्यक संशोधन प्रस्तावित है, इस वजह से विज्ञापन संख्या-05/25, चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक-18.08.2025 से आमंत्रित करने की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाता है।’








