---Advertisement---

BTSC ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों के लिए निकाली भर्ती, 25 अप्रैल से ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से 23 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर लिया जाएगा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
• इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन केवल BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।
• आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
• अभ्यर्थी के पास B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
• साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण (Registration) भी अनिवार्य है।
• अच्छी बात यह है कि अनुभव की अनिवार्यता नहीं रखी गई है, यानी फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और छूट
• न्यूनतम आयु सीमा: 21 वर्ष
• अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
• आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC) को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
• उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) और अनुभव आधारित अंकों के आधार पर किया जाएगा।
• लिखित परीक्षा में आयोग द्वारा तय स्कोरिंग प्रणाली के तहत मूल्यांकन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
• सामान्य/BC/EBC/EWS वर्ग: 600 रुपये
• बिहार निवासी SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवार: 150 रुपये
• अन्य राज्यों के सभी वर्गों के लिए: 600 रुपये


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने और सभी योग्यता शर्तों की जांच करने की सलाह दी गई है. सही जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर ही फार्म मान्य माना जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट