---Advertisement---

सभी वर्गो को सामाजिक न्याय देने वाला बजट : रामदास आठवले

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सभी वर्गो को सामाजिक न्याय देने वाला बजट : रामदास आठवले

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास ने कहा कि वर्ष 2025-26 का बजट अब तक का सर्वोत्तम बजट है, जो सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने  दावा किया कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने  बजट के माध्यम से अनुसूचित जाति/ जनजाति ,पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग,किसान,मजदूर सहित समाज के सभी जरूरतमंद वर्गों को सामाजिक न्याय देने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़े : केंद्रीय बजट पर समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा – विकसित भारत के संकल्प को गति देने में मददगार साबित होगी

रामदास आठवले ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में अनुसूचित जाति के लिए चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 1,65,492.72 करोड़ रूपए की राशि का आवंटन हुआ था, जो वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में विगत बजट की आवंटित राशि में 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उपरोक्त राशि 1,68,487 करोड़ रू. की घोषित की गयी है।

रामदास आठवले ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के लिए वर्ष 2024-25 में 14,225.47 करोड़ रूपए का बजट था, जो 1214 करोड़ की वृद्धि के साथ 2025-26 के बजट में मंत्रालय के लिए 15,439 रूपए की राशि आवंटित हुई है।

रामदास आठवले ने कहा कि केन्द्री य बजट 2025-26 में भारत की विकास यात्रा के लिए ‘कृषि को प्रथम इंजन’ की संज्ञा देते हुए अन्नदाताओं के लाभ के लिए कृषि क्षेत्र के विकास एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए अनेक उपायों की घोषणा की। रामदास आठवले के अनुसार यह फैसला भारत के आर्थिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में आगामी वर्ष तक मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें और जोड़ी जाएंगी। रामदास आठवले जी ने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों की तकनीकी क्षेत्र में बढ़ती मांग को समायोजित करने के लिए, 2014 के बाद स्थापित 5 आईआईटी (IIT) में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा, जिससे 6,500 और छात्रों के लिए अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार में सुधार लाने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है।

रामदास आठवले ने कहा कि नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा के साथ ही कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है। रामदास आठवले ने कहा कि आयकर में छूट से बड़ा फायदा मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा लोगों, युवाओं को होगा। आयकर में छूट से एमएसएमई को लाभ पहुँचेगा,जिससे युवाओं को नए रोजगार के अवसर  मिलेंगे, तो इसका अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर देखने को मिलेगा।

आठवले ने कहा कि बजट की प्राथमिकताएं सप्तऋषि जैसी हैं, जिसमें समावेशी विकास, अंतिम छोर, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश निहित क्षमताओं का विस्तार,हरित विकास,युवाशक्ति तथा वित्तीय क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है।

आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत करती  है और ये बजट समावेशी विकास एवं जनकल्याण की भावना से परिपूर्ण है, ऐसा मेरा विश्वास है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट