सोशल संवाद/ डेस्क: देवघर में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 18 कांवरियों की मौत हो गई। कई कांवरिए घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ। सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, 40 कांवरियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। मरने वालों में सभी बिहार के हैं। मृतक गयाजी के मासूमगंज के बताए जा रहे हैं।

बस देवघर स्टैंड से बासुकीनाथ के लिए मंगलवार सुबह खुली थी. देवघर से 18 किमी दूर हादसा हुआ है. टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार मोतिहारी के सुरेंद्र यादव ने बताया, ‘5 बजे सुबह बस देवघर की तरफ से आ रही थी. बस की एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर हुई, जिसके बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
देवघर सदर अस्पताल से पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई है। इनमें से दो 108 एंबुलेंस और मोहनपुर सीएचसी की एक एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया जा रहा है।








