---Advertisement---

रक्षा बंधन में जाना है घर तो आधे दाम में मिलेगी बस, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट, ऐसे करें बुकिंग

By Annu kumari

Published :

Follow
Preparations to increase railway fare, will be implemented from July 1

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद/ डेस्क: त्योहारों का सीजन चल रहा है। 9 अगस्त को भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन आने वाला है। त्योहारों पर घर से दूर रहने वाले लोग अपने-अपने घर जाते हैं। त्योहारों के सीजन में ट्रेन, बस और फ्लाइट टिकट काफी महंगे हो जाते हैं। इस कारण लोग ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश में रहते हैं, जहां से वे सस्ते में टिकट बुक कर पाएं। ट्रेन, बस और फ्लाइट आदि टिकट Makemytrip जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ईडी ने दाखिल की याचिका, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित तीन पर मुकदमा

Amazon पर Great Freedom festival Sale कल यानी 31 जुलाई को शुरू हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा ट्रेवल टिकट पर भी छूट दी जाएगी। वहीं, अमेजन के साथ-साथ Flipkart पर भी 1 अगस्त, 2025 से सेल शुरू होने वाली है। इसमें भी टिकट बुकिंग पर बंपर छूट दी जाएगी।

Flipkart पर अगर टिकट 10 हजार की है तो 900 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 440 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। साथ ही, सुपर काइन के साथ 300 रुपये और कम हो जाएंगे। इस प्रकार 10 हजार की टिकट पर 1640 रुपये बचाएं जा सकते हैं। SBI के कार्ड पर 15 प्रतिशत तक की छूट, HDFC के कार्ड पर 4500 तक का डिस्काउंट, ICICI के कार्ड पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

अमेजन सेल में ट्रेवल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट होगी। फ्लाइट पर कम से कम 11 प्रतिशत डिस्काउंट होगा। ट्रेन टिकट पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। इस तरह आप सेल के दौरान अमेजन से आधे दाम में भी टिकट बुक कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन टिकट बुक करके भी अपने पैसे बचा सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version