सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस नेता सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि नितेश मित्तल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि आज मानगो में कचड़ा की इस विकराल समस्या का जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ विधायक सरयू राय जी है।
विधायक जी की दूर दृष्टि का देंन है कि आज मानगोवासी नर्क में जीने को मजबूर है। सरयू राय जी ने NGT में जाकर मानगोवासियों को नए साल में गंदगी, महामारी ओर दुर्गंद में रहने का तोफा दिया है। आज विधायक जी का देन की हमारा सूंदर मानगो 20 साल पुराना मानगो दिख रहा, 20 साल पहले भी मानगो में कचड़े को लेकर इतना समस्या नही थी जितनी कि आज है।
नितेश मित्तल ने कहा कि पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सोपा था लेकिन बार बार विधायक जी के द्वारा फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से मानगो की जनता को दिग भ्रमित किया गया कि अगले एक- दो दिन में मानगो की कचड़ा का समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नही।
नीतीश मित्तल ने कहा कि NGT में जाने से पहले विधायक जी को मानगो के कचड़ा का निष्पादन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी जो विधायक जी ने नहीं की और अब अपने गिरती हुई साख को बचाने के लिए अपने लोगों के द्वारा आज उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया ओर आंदोलन की बात कर रहे है। मानगो की जनता समझ गई है कि उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है और अब आने वाले 5साल में मानगो ऐसे ही पीछे जाता रहेगा।