सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद में आयोजित “द पेंटा ग्रांड 2024” इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ग्रुप श्रेणी में एक स्वर्ण पदक और चिल्ड्रन ग्रुप II श्रेणी में दो रजत पदक जीते। यह कार्यक्रम 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें 9 राज्यों के राइडर्स ने विभिन्न आयु श्रेणियों में अपनी सहभागिता दिखाई।
यह भी पढ़े : जरूरतमंदों तक सेवा का संकल्प, हर हर महादेव सेवा संघ 24 वर्षों से कर रही कंबल सेवा
कैडेट्स ने कोच दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। माज़ ज़फर (11) ने चिल्ड्रन ग्रुप II श्रेणी में दो रजत पदक हासिल किए, जबकि कृशिव गुप्ता (14) ने जूनियर ग्रुप श्रेणी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।