March 19, 2025 7:13 pm

टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद चैम्पियनशिप में जीते दो पदक

टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद चैम्पियनशिप

सोशल संवाद / जमशेदपुर  : टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद में आयोजित “द पेंटा ग्रांड 2024” इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ग्रुप श्रेणी में एक स्वर्ण पदक और चिल्ड्रन ग्रुप II श्रेणी में दो रजत पदक जीते। यह कार्यक्रम 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें 9 राज्यों के राइडर्स ने विभिन्न आयु श्रेणियों में अपनी सहभागिता दिखाई।

यह भी पढ़े : जरूरतमंदों तक सेवा का संकल्प, हर हर महादेव सेवा संघ 24 वर्षों से कर रही कंबल सेवा

कैडेट्स ने कोच दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। माज़ ज़फर (11) ने चिल्ड्रन ग्रुप II श्रेणी में दो रजत पदक हासिल किए, जबकि कृशिव गुप्ता (14) ने जूनियर ग्रुप श्रेणी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने