---Advertisement---

Tatanagar: आदित्यपुर और गम्हरिया में मेगा ब्लॉक के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

By Annu kumari

Published :

Follow
Jharkhand gets new train

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: 15 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच साढ़े 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान महादेवशाल में रुकने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. मेगा ब्लॉक में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. साथ ही कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: स्कूलों में बड़ा बदलाव, अब हर बच्चे को मिलेगा English में पढ़ने का मौका

ये ट्रेनें (15,19,22,26, 29 जुलाई व 2 अगस्त) इन तिथियों में रहेंगी रद्द: 18602 18601 हटिया -टाटा एक्सप्रेस 12021 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 15,19,22,26,29 जुलाई व 2 अगस्त, 18113 18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, 68043 68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू, 68086 68085 बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना मेमू, 68055 68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू, 68126 68125 बड़बिल-टाटा-बड़बिल मेमू 15,22 व 29 जुलाई, 68003 68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 19,26 जुलाई व 2 अगस्त को.

आधी रात से सुबह 4 बजे तक खुलने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले बनेगा
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आरक्षण चार्ट बनाने को लेकर पहल शुरू कर दी है. जोन से अब प्रथम आरक्षण चार्ट बनाने और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए गुरुवार से बदलाव कर रही है. अब रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच खुलने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार होगा. केवल रविवार और छुट्टी के दिन एक दिन पहले शाम 5 बजे चार्ट तैयार किया जाएगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment