Cancelled Trains: चक्रवाती तूफान के बीच रेलवे अलर्ट, जाने कौन-कौन से ट्रेनें हुई कैंसिल
सोशल संवाद / डेस्क : मौसम विभाग ने अपने अपडेट बुलेटिन में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में गहरे अवदाब का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. तूफान के कारण दोनों राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इस तूफान का नाम दाना रखा गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है. झारखंड के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इस वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है।
तूफान के बीच कोई ट्रेन न फंसे और यात्री सुरक्षा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने ओड़िशा के तटीयवर्ती इलाकों से गुजरने वाली 178 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी है. वहीं, कइयों के रूट बदल दिये गए हैं.