March 15, 2025 12:30 am

नहीं कर पाए कुछ 20 करोड़ के कप्तान पैट कमिंस पहले ही मुकाबले में डूबी सनराइजर्स हैदराबाद 

पैट कमिंस आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और हर टीम के कप्तान एक दुसरे से जम कर भिड़ते नज़र आ रहे है . वही तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराकर जित दर्ज की. इस जीत से सनराइजर्स हैदराबाद पर पहली पहाड़ टूट पड़ी है और ऐसा इसलिए कहा जा हरा है क्यूंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस को नीलामी में  20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह भी पढ़े : छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन के पहले दिन हुए छह फाइनल

पैट कमिंस आईपीएल 2024 में बिकने वाले दुरसे सबसे महेंगे खिलाड़ी थे.जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान के रूप में ख़रीदा था . मगर पहले ही मुकाबले में इनको निराशा हाथ लगी आंद्रे रशेल जैसे  घातक  खिलाड़ी के सामने इनकी बोलती बंद हो गयी और चाह कर भी अपनी टीम को नहीं जीता पाए 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा .

वही अगर मैच की बात करे तो आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां आखिरी गेंद में पूरा मैच पलट गया। सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर ने 4 रन से हराया। आंद्रे रसेल की पारी के दम पर केकेआर को जीत मिली। रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा फिल सॉल्ट के बल्ले से 54 रन की पारी निकली। इस तरह केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रन का लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 204 रन बना सकी 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट