सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में पुरानी गाड़ियों (ELVs) को जब्त करने की प्रक्रिया पर Commission for Air Quality Management (CAQM) ने फिलहाल रोक लगा दी है। यह फैसला उस समय आया जब दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने ANPR सिस्टम में मौजूद तकनीकी और संचालन से जुड़ी खामियों को चिन्हित किया। माननीय पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछले सप्ताह CAQM को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया में गंभीर कमियों की ओर ध्यान दिलाया था, जिससे कई निर्दोष वाहन मालिक प्रभावित हो रहे थे।
यह भी पढ़े : उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मंत्री प्रवेश वर्मा ने ITO और सद्भावना पार्क का संयुक्त निरीक्षण किया
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिरसा ने कहा:
“यह हज़ारों लोगों के लिए राहत की खबर है। मैं CAQM का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी बात पर तुरंत कार्रवाई की। माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी है। दिल्ली अब पक्षपात और गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछली सरकारों की तरह हम जनता को ठगने नहीं आए हैं, बल्कि उनका सम्मान और अधिकार बचाने आए हैं।”
लगातार 13वां ‘संतोषजनक’ AQI दिन
आज दिल्ली में AQI 98 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। बवाना 68 के AQI के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला हॉटस्पॉट रहा।
सफाई और प्रदूषण नियंत्रण पर बड़ा अभियान जारी
बीते 24 घंटों में किए गए प्रमुख कार्य:
- 6,397 किलोमीटर सड़कों की सफाई
- 1,144.35 किलोमीटर सड़कों पर 473.44 KL पानी का छिड़काव
- 11,144 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण
- 2,380 मीट्रिक टन निर्माण एवं तोड़फोड़ का मलबा हटाया गया
इसके अलावा भलस्वा, ओखला और ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट्स पर बायो माइनिंग के ज़रिए 6-7 जुलाई को कुल 20,046 मीट्रिक टन पुराने कचरे का निस्तारण किया गया।
सिरसा ने कहा:
“स्वच्छ हवा और जिम्मेदार शासन एक-दूसरे के पूरक हैं। CAQM का यह फैसला बताता है कि सार्थक संवाद हमेशा से बेहतर होता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वच्छ हवा के नाम पर किसी नागरिक के साथ अन्याय न हो। यह है दिल्ली का नया गवर्नेंस मॉडल।”