---Advertisement---

अमलातोला व विश्रामपुर के कार्डधारियों को मई -जून का नहीं मिला राशन, किया सांकेतिक प्रदर्शन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
अमलातोला व विश्रामपुर के कार्डधारियों को मई -जून का नहीं मिला राशन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / राजनगर (रिपोर्ट – दीपक महतो ) : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जोनबानी पंचायत के विश्रामपुर व आमलातोला के सैकड़ों कार्डधारियों ने शुक्रवार को दो माह का बकाया राशन दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया। कार्डधारियों का आरोप है कि विश्रामपुर के पूर्व डीलर बूद्देश्वर सोरेन ने विश्रामपुर व आमलातोला के कार्डधारियों का मई और जून माह का राशन डकार लिया है। ज़ब इसकी सत्यता की जाँच विभाग ने की तो डीलर को सस्पेंड करते हुए कार्डधारियों को दूसरे डीलर को टैग कर दिया है। परंतु डीलर बूद्देश्वर सोरेन से विभाग ने गबन की गई राशन की वसूली नहीं की। जिससे उक्त दोनों गांव के कार्डधारियों को मई जून का राशन अब तक नहीं मिला।

यह भी पढ़े : स्वतंत्र भारत की असुरक्षित नारी- श्रेया सोनी

वहीं पीड़ित कार्डधारियों को न्याय दिलाने के लिए जेबीकेएसएस -जेकेएलएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी, कांग्रेस युवा नेता प्रकाश महतो एवं जोनबानी के पंचायत समिति सदस्य जितराय हांसदा डीएसओ उत्तम प्रसाद से मुलाक़ात की और ग्रामीणों का बकाया राशन शीघ्र डीलर बूद्देश्वर सोरेन से वसूली कर दिलाने की मांग की। डीएसओ को यह भी बताया कि डीलर बूद्देश्वर सोरेन एक साल पहले भी ग्रामीणों को तीन माह का राशन नहीं दिया था। इस पर डीएसओ ने मौखिक आश्वासन दिया कि जल्द ही शिविर लगाकर कार्डधारियों को मई जून का राशन वितरण किया जायेगा। वहीं कार्डधारियों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि दो माह का राशन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जायेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment