सोशल संवाद/डेस्क : दही कई विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर हेल्दी फूड है. बहुत से लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. दही खाकर शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्वों को पूरा किया जा सकता है. लेकिन क्या रोज-रोज दही (Curd) खाना सही है या फिर इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपका शरीर स्वस्थ है और आप सीमित मात्रा में दही खा रहे हैं तो इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होगा लेकिन अगर रात में दही खाते हैं और इसकी वजह से कफ बन रहा है तो डॉक्टर इसे खाने से मना कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : Alia Bhatt ने किया खुलासा; Ranbir Kapoor की साइड लेती हैं आलिया भट्ट की बहन
शरीर के सेल्स को बढ़ने के लिए अमिनो एसिड की आवश्यकता होती है, जो प्रोटीन से मिलता है. मसल्स, स्किन, बाल, नाखून सब प्रोटीन से ही बनी होती है. ऐसे में अगर प्रतिदिन प्रोटीन शरीर तक पहुंचाना है तो दही सबसे अच्छा माध्यम है. USDA के अनुसार, 100 ग्राम दही खाकर 11.1 ग्राम प्रोटीन की पूर्ति की जा सकती है.
हमारे शरीर की हड्डियों के लिए कैल्शियम बेहद ही जरूरी है. इसकी कमी से हड्डियां कम और कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में दही खाकर कैल्शियम की पूर्ति की जा सकती है. दही में अच्छी-खासी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है.
शरीर में नसों, दिमाग और खून के लिए विटामिन बी 12 जरूरी होता है. यह विटामिन बहुत कम फूड्स में पाया जाता है. इसकी कमी आजकल लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है. चूंकि दही दूध से बनी होती है, इसलिए इससे विटामिन बी12 की थोड़ी मात्रा प्राप्त हो जाती है.
सोशल संवाद / डेस्क : आज दिनांक 18 फरवरी 2025, मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले…
सोशल संवाद/रांची : रांची खूंटी में सोने की खदान की संभावना है. झारखंड सरकार द्वारा…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / नई दिल्ली (रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश) : देश के सबसे बड़े औद्योगिक…
सोशल संवाद / डेस्क : विमान—F-15E स्ट्राइक ईगल या F-35 लाइटनिंग II—की खरीद एक बर्बादी…
सोशल संवाद/डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से…