March 11, 2025 4:49 pm

सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल

सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को सीबीआई ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए इजाजत मांगी. बता दें इससे पहले ट्रायल कोर्ट के जमानत के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. वहीं आज केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है.

यह भी पढ़े : भाजपा के विजय संकल्प सभा के लिए बनी 10 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को मिली जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को हाई ने उनकी जमानत पर स्टे जारी रखा है. दरअसल केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन ईडी की शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जमानत पर स्टे लगा दिया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट