---Advertisement---

CBSE 10वीं के एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव: जवाब मिक्‍स होने पर इवैल्‍यूएशन नहीं होगा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
CBSE changes Class 10 exam pattern

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब स्‍टूडेंट्स को साइंस और सोशल साइंस के पेपर अलग-अलग सेक्‍शन में हल करने होंगे और आंसर भी निर्धारित सेक्‍शन में देने होंगे।

यह भी पढ़ें: Ignite 2025: सोना देवी विश्वविद्यालय में खेल उत्सव के दूसरे दिन दिखा जोश और शानदार प्रदर्शन

इस संबंध में बोर्ड ने एक डिटेल्‍ड नोटिस भी जारी किया है। पैटर्न में ये बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षा में लागू होंगे। बोर्ड का कहना है कि इससे कॉपियों का इवैल्‍यूएशन बेहतर तरीके से हो सकेगा।

जवाब मिक्‍स होने पर नहीं मिलेंगे नंबर

स्‍टूडेंट्स को आंसर शीट में साइंस के लिए तीन सेक्‍शन और सोशल साइंस के लिए चार सेक्‍शन बनाकर आंसर लिखने होंगे। हर सवाल का जवाब उसी संबंधित सेक्शन के लिए निर्धारित स्थान में ही लिखना होगा।
किसी एक सेक्शन के उत्तर को दूसरे सेक्शन में लिखना या मिलाना नहीं है। यदि आंसर मिक्‍स किए गए, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे।

CBSE नए पैटर्न के सैंपल पेपर्स भी जारी

बोर्ड ने बताया है कि ऐसी गलतियां रिजल्‍ट घोषित होने के बाद रीइवैल्‍यूएशन के दौरान भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। नया पैटर्न छात्रों को समझाने के लिए बोर्ड ने साइंस और सोशल साइंस दोनों सब्‍जेक्‍ट्स के सैंपल पेपर्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---