---Advertisement---

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

By Aditi Pandey

Published :

Follow
CBSE releases datesheet for Class 10-12 exams

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की फाइनल बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस बार परीक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: ICAI CA Result 2025: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट 3 नवंबर को जारी

10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस बार पहला पेपर ‘गणित’ (मैथ्स) का रखा गया है, जो 17 फरवरी को होगा। वहीं अंतिम पेपर ‘फ्रेंच भाषा’ का होगा, जो 10 मार्च 2026 को निर्धारित किया गया है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथियों का निर्धारण इस तरह किया गया है कि किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जैसे JEE या NEET) से टकराव न हो। इसके लिए CBSE ने अन्य शैक्षणिक संस्थानों और परीक्षा निकायों के साथ समन्वय बनाकर यह डेटशीट तैयार की है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो।

CBSE की ओर से जारी सूचना के अनुसार, देशभर के 4 लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों से प्राप्त वार्षिक परीक्षा कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए यह फाइनल डेटशीट तैयार की गई है।

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से शुरू होंगी, और 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। पहले दिन ‘बायोटेक्नोलॉजी’ का पेपर होगा, जबकि आखिरी दिन ‘मल्टी मीडिया’, ‘डेटा साइंस’ और ‘टेक्सटाइल डिजाइन’ की परीक्षाएं निर्धारित हैं। वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मैथ्स का पेपर 9 मार्च 2026 को होगा।

बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी विषयवार डेटशीट को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार तैयारी करें। साथ ही, परीक्षा केंद्रों और समय-सारणी की जानकारी जल्द ही संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

सीबीएसई ने यह भी कहा है कि इस बार परीक्षा प्रणाली को और पारदर्शी और छात्र हितैषी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि विद्यार्थी बिना किसी दबाव के बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

CBSE Class 10 Date Sheet 2026

Day & DateTimeSubject CodeSubject Name (in Hindi)
Tuesday, 17 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM041, 241गणित (स्टैंडर्ड), गणित (बेसिक)
Wednesday, 18 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM064गृह विज्ञान
Friday, 20 Feb 202610:30 AM – 12:30 PM407, 412, 415, 416, 418, 419ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग एंड सेल्स, मल्टीमीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डेटा साइंस
Saturday, 21 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM101, 184इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
Monday, 23 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM003, 004, 005, 006, 007, 011, 089उर्दू कोर्स–A, पंजाबी, बांग्ला, तमिल, मराठी, मणिपुरी, तेलुगु – तेलंगाना
Tuesday, 24 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM154, 303एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, उर्दू कोर्स–B
Wednesday, 25 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM086विज्ञान
Thursday, 26 Feb 202610:30 AM – 12:30 PM401–422रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट्स, पर्यटन, खाद्य उत्पादन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग और बीमा, हेल्थ केयर, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, विज्ञान में बुनियादी कौशल, डिज़ाइन थिंकिंग और इनोवेशन
Friday, 27 Feb 202610:30 AM – 12:30 PM165, 402, 417कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Saturday, 28 Feb 202610:30 AM – 1:30 PM016, 119, 122, 131–134अरबी, संस्कृत (कम्युनिकेटिव), संस्कृत, राय, तांगखुल, मिजो, शेर्पा
Monday, 2 Mar 202610:30 AM – 1:30 PM002, 085हिंदी कोर्स–A, हिंदी कोर्स–B
Tuesday, 3 Mar 202610:30 AM – 1:30 PM017, 020, 076, 088, 092–099, 254तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, बहासा मेलायु, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी
Thursday, 5 Mar 202610:30 AM – 1:30 PM008, 012–015, 091सिंधी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, कोंकणी
Friday, 6 Mar 202610:30 AM – 12:30 PM049चित्रकला (पेंटिंग)
Saturday, 7 Mar 202610:30 AM – 1:30 PM087सामाजिक विज्ञान
Monday, 9 Mar 202610:30 AM – 1:30 PM007, 021, 023–026, 031–036, 136तेलुगु, रूसी, फारसी, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, कर्नाटिक संगीत (वोकल/वाद्य यंत्र), हिंदुस्तानी संगीत (मेल/परकशन इंस्ट्रूमेंटल), थाई
Tuesday, 10 Mar 202610:30 AM – 1:00 PM018फ्रेंच
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version