---Advertisement---

लिंक रोड सोनारी मे सुबह  जॉगिंग/वर्किंग ग्रुप के संस्थापक सुधीर कुमार पप्पू ने सदस्यों के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया

By Riya Kumari

Published :

Follow
Dr. Bhimrao Ambedkar's birthday

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर :  डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू कस्बे में हुआ था,उनका पूरा नाम भीमराव रामजी अंबेडकर था।हमारे महान भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए उनके जन्मतिथि 14 अप्रैल को भारत वर्ष मे हर साल अंबेडकर जयंती मनाई जाती है।यह दिन ना केवल उनके जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका है,

यह भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल पर ₹15 लीटर कमा रहीं कंपनियां : लेकिन रेट नहीं घटा रहीं; कच्चा तेल चार साल के निचले स्तर पर

बल्कि न्याय,सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। डॉ. अंबेडकर एक महान समाज सुधारक,अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ,विधिवेत्ता और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक रहे है।आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव एवं लिंक रोड जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के संस्थापक सुधीर कुमार पप्पू सोनारी लिंक रोड पर अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने प्रेरणा स्रोत डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किये और सभी समाज के लोगों को अंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए हमारे गौरवमय भारतवर्ष को और उन्नति की तरफ ले जाने का अनुरोध व्यक्त किया,किसी भी परिस्थिति में जातिवाद और उच्च नीच पर ना लड़के समाज के हित में सभी को मिलकर संघर्षरत होने का निवेदन किया।तत्पश्चात लिंक रोड जॉगिंग/वर्किंग ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर की केक काटकर एवं लड्डू वितरण कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को मनाया।

इस जयंती में संजय कुमार रजक डी बॉस सर्वेश प्रसाद हरिदास अयोध्या प्रसाद अशोक सिंह अजय राधे कवि ब हर नरेश प्रसाद अशोक साहू अरुण जॉन हरीश साहू अजय कुमार पूर्व रेंजर बापी विजय सिंह मनोज प्रसाद दिनेश राव ललन सिंह दिलीप चौधरी अनिल गुप्ता संजय प्रसाद एवं अन्य सैकड़ो साथी उपस्थित थे

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट