सोशल संवाद/डेस्क : देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भगवान गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता, बुद्धि और समृद्धि का देवता माना जाता है, का स्वागत आज हर गली, मोहल्ले और घर में हो रहा है। महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है, और इस साल भी गणपति बप्पा के आगमन ने देश को उमंग और उल्लास से भर दिया है।

ये भी पढ़े : काजोल ने बेटी निसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक्टिंग नहीं करेगी मेरी बेटी
हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे और बड़े उद्योगपति तक, सभी ने गणेश चतुर्थी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। खासतौर पर मुंबई के सबसे चर्चित घरों में से एक, अंबानी परिवार के आवास ‘एंटीलिया’ में ‘एंटीलिया चा राजा’ के स्वागत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने पहली बार गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर बतौर दंपति गणपति बप्पा का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में अनंत और राधिका ट्रेडिशनल परिधानों में नजर आए, जहां वे बप्पा की मूर्ति का स्वागत कर रहे थे। बप्पा को लाने के लिए जिस ट्रक का उपयोग किया गया, वह भी रंग-बिरंगे फूलों और सजावट से सुसज्जित था।
पूरे एंटीलिया को इस मौके पर विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और पारंपरिक सजावट से घर की शोभा देखते ही बन रही थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मुंबई पुलिस भी वहां तैनात थी। इस दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी नजर आईं, जो एंटीलिया के अंदर बप्पा के स्वागत की तैयारी में व्यस्त थीं।
गणेश चतुर्थी का यह पर्व केवल अंबानी परिवार तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी इसमें शामिल हुए। अभिनेता सोनू सूद, कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, पराग त्यागी, युविका चौधरी जैसे कई नामचीन चेहरों ने भी अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। 27 अगस्त से शुरू हुआ यह पर्व अनंत चतुर्दशी के दिन, बप्पा के विसर्जन के साथ संपन्न होगा। इस दौरान जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं, भजन-कीर्तन होते हैं और भक्त बप्पा से सुख-शांति, समृद्धि और सफलता की कामना करते हैं।
गणेश चतुर्थी न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रतीक बन चुका है। भगवान गणेश का यह उत्सव हर वर्ष नई ऊर्जा, आशा और शुरुआत का संदेश लेकर आता है।








