---Advertisement---

चंपई सोरेन का स्वास्थ्य मंत्री पर बड़ा हमला, फर्जी डॉक्टर बनकर OPD में बैठने का लगाया आरोप

By Muskan Thakur

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का नाम NMC की अधिकृत डॉक्टरों की सूची में नहीं है, फिर भी वे सरकारी अस्पतालों के OPD में डॉक्टर बनकर बैठते हैं और रील्स बनवाते हैं. उनका कहना है कि इस तरह मरीजों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है.

ये भी पढे : डॉ. सुनील मुर्मू ने संभाली सिंहभूम कॉलेज, चांडिल की प्राचार्य पद की जिम्मेदारी – क्षेत्र में उत्साह का माहौल

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, “जिस राज्य में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाया जाता हो, जहां के अस्पतालों में अव्यवस्था की खबरें रोज अखबारों में छपती हों, जहां हर दूसरे दिन खाट पर जाते मरीजों की तस्वीरें वायरल होती हों, वहाँ अगर इस फर्जी डॉक्टर की दवा से किसी मरीज को कुछ हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा?” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों का खामियाज़ा आम जनता भुगत रही है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version