सोशल संवाद/डेस्क: वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की Champion महिला क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की ब्रांड वैल्यू में 50% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार टॉप परफॉर्मर्स जैसे स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को अब इंडिविजुअल एंडोर्समेंट डील्स 1 करोड़ रुपए से ऊपर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 52 साल बाद भारत बना विश्व चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की टीम ने रचा इतिहास
ब्रांड वैल्यू क्या है, इसके बढ़ने का मतलब क्या है?
मान लीजिए, एक क्रिकेटर सिर्फ मैदान पर रन बनाने वाला खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ‘ब्रांड’ है- जैसे किसी कंपनी का लोगो। उसकी ब्रांड वैल्यू बढ़ने का मतलब है कि उसके नाम, इमेज और फैन फॉलोइंग की ‘मार्केट प्राइस’ बढ़ गई है। यानी, कंपनियां उसे अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं। ये वैल्यू रुपए में मापी जाती है और ये एंडोर्समेंट (विज्ञापन) डील्स से सीधे जुड़ी होती है।
टॉप लेवल प्लेयर्स की एंडोर्समेंट वैल्यू 2 से 3 गुना बढ़ी
जेमिमा जैसे प्लेयर्स को मैनेज करने वाली फर्म JSW स्पोर्ट्स के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर करण यादव ने कहा, टॉप लेवल प्लेयर्स की एंडोर्समेंट वैल्यू 2 से 3 गुना बढ़ गई है। जेमिमा की वैल्यू लगभग 60 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ से ऊपर हो गई है। शेफाली की भी वैल्यू लगभग 40 लाख से बढ़कर 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़े, इससे भी बढ़ी ब्रांड वैल्यू
यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट्स के एक्सप्लोजन से इन प्लेयर्स का फैंस से बढ़ता कनेक्ट साफ दिख रहा है। इसने भी उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में मदद की है। जैसे जेमिमा के फॉलोअर्स डबल होकर 3.3 मिलियन हो गए और शेफाली के 50% से ज्यादा बढ़ गए।








