सोशल संवाद /नई दिल्ली : चाँदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव एवं दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आज सुबह चाँदनी चौक के नागरिकों एवं व्यापारियों की ओर से चाँदनी चौक में सफाई अभियान शुरू करने पधारी मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़े : Ladakh में हिंसक आंदोलन, चार की मौत, 70 घायल
मुख्य मंत्री के साथ सफाई अभियान एवं निरिक्षण में सांसद प्रवीन खंडेलवाल, चाँदनी चौक भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के आलावा लोकनिर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम एवं जलबोर्ड आदि के अधिकारी, चाँदनी चौक के प्रमुख भाजपा नेता अशोक गुडडन, अशोक तोमर, रोहित शर्मा, सारिका श्रीवास्तव, चारू सोनी,मदन अग्रवाल, पियूष भारद्वाज आदि सम्मलित हुए।
चाँदनी चौक नागरिक मंच एवं अरविंद गर्ग एवं स्थानीय भाजपा नेताओं ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया।
दिल्ली की मुख्य मंत्री ने चाँदनी चौक में आज का अभियान एवं निरिक्षण सांसद प्रवीन खंडेलवाल की पहल पर रखा और अधिकारियों को सुधार के स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए और सुधार कर तत्परता से करने को कहा।
मुख्य मंत्री ने लोकनिर्माण विभाग एवं जल बोर्ड अधिकारियों को तुरंत सड़क किनारे की ड्रेनों की सफाई करवाने, सड़क की रंगीन सकारटिंग ठीक करवाने, सेन्ट्रल व्रज पर सफाई एवं हरियाली बढ़ाने और सभी स्ट्रीट लाइट दशहरे तक ठीक करने का निर्देश दिया।

मुख्य मंत्री ने दिल्ली नगर निगम उपायुक्त एवं पुलिस की अतिरिक्त उपायुक्त को पटरियों से अतिक्रमण कम करने के साथ ही सफाई दिन में कम से कम तीन बार करवाने का निर्देश दिया।
इसी के साथ मुख्य मंत्री ने लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों को दरीबा के निवासियों की बूम बैरियर को लेकर शिकायत को अविलंब हल करने का निर्देश दिया।

स्थानीय निवासियों एक अन्य शिकायत पर मुख्य मंत्री ने नगर निगम के शहरी क्षेत्र उपायुक्त को रामलीला की शोभायात्रा के आगे सफाई सुनिश्चित करने एवं रिक्शा कम करने का भी निर्देश दिया।
सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने मुख्य मंत्री से शहजहांबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन का कार्य क्षेत्र बढाने और इसका नाम इन्द्रप्रस्थ पुनर्विकास बोर्ड रखने की मांग की।
चाँदनी चौक नागरिक मंच ने मुख्य मंत्री से चाँदनी चौक फेस्टिवल के आयोजन का अनुरोध किया।








