सोशल संवाद/ डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे आन्द्रा मंडल में प्रस्तावित रॉलिंग ब्लॉक और लखनऊ स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों के चलते विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में आंशिक एवं पूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हाटे बाजार एक्सप्रेस को दो स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

रेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस (गा. सं. 18019/18020) का परिचालन रद्द किया जाएगा। वहीं, 1 अगस्त को भोजुडीह–चंद्रपुरा मेमू (गा. सं. 68079) का समापन महुदा स्टेशन पर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चंद्रपुरा–भोजुडीह मेमू (गा. सं. 68080) उसी दिन महुदा स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह बदलाव ट्रैक की मरम्मत और संरचनात्मक कार्यों की सुविधा के लिए किए गए हैं।
इधर, लखनऊ स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 31 जुलाई से 24 सितंबर 2025 तक ग्वालियर–बरौनी मेल (गा. सं. 11123) को मानकनगर–ऐशबाग–मल्हौर के रास्ते चलाया जाएगा। इस अवधि में यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी, बल्कि ऐशबाग स्टेशन को उसका वैकल्पिक ठहराव बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा मंडल के अंतर्गत दो स्टेशनों पर हाटे बाजार एक्सप्रेस (गा. सं. 13164/13170) को नया ठहराव प्रदान किया गया है।
गा. सं. 13164 सहरसा–सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 6 अगस्त 2025 से अम्विका कालना स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहरेगी।गा. सं. 13170 सहरसा–सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 7 अगस्त 2025 से सालार स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव करेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति और समय की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, संरचना सुधार और सुविधा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है








