साल में कार्तिक माह को सबसे पावन माह मन जाता है. इस माह में बहुत सारे पावन त्यौहार मनाये जाते है. इसी महीने में साल का सबसे माहन और बड़ा पर्व छठ पूजा मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में छठ पूजा को सबसे बड़ा पर्व मन जाता है. छठ पूजा से संबंधित बहुत सारे कथा है. छठ पूजा उगते और डूबता सूर्य की पूजा की जाती है और अर्घ्य दिया जाता है.
छठ पूजा इस 18 नवंबर शनिवार को शुरू हो रहा है. 19 नवंबर पहली अर्घ्य यानी संध्या अर्घ्य और 20 नवंबर को अतिंम अर्घ्य दी जा रही है (18/11/2023 – 22/11/2023)
1.प्रसाद के लिए बांस की तीन टोकरी
2.बांस या पीतल के तीन सूप
3.शुद्ध जल और दूध का लोटा, थाली
4.गिलास
5.नारियल
6.साड़ी-कुर्ता पजामा
7.गन्ना पत्तों के साथ
8.हल्दी अदरक हरा पौधा
9.सुथनी
10.शकरकंदी
11.डगरा
12.हल्दी और अदरक का पौधा
13.नाशपाती
14.नींबू बड़ा
15.केला, केले का पूरा गुच्छा
16.शहद की डिब्बी
17.पान सुपारी
18.कैराव
19.सिंदूर
20.कपूर
21.कुमकुम,चन्दन
22.अक्षत के लिए चावल
24.ठेकुआ, मालपुआ
25.खीर-पूड़ी
26.फल
27.सूजी का हलवा
28.चावल का बना लड्डू/लड्डुआ
ललही छठ पूजा भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हलछठ का त्योहार मनाया जाता है। इसे हलषष्ठी, ललई छठ और ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है। ये एक दिन का त्यौहार है और ये पर्व ज्यदातर up और बिहार के लोग मानते है. ये पर्व कार्तिक माह में मनाये जाने वाले छठ पूजा से एकदम अलग है।
छठ पूजा का सीधा संबध महाभारत से है जब पांडव सारा राजपाठ जुए में हार गए, तब द्रोपदी ने छठ व्रत रखा था। ये व्रत करने से द्रोपदी की मनोकामना पूरी हुई थी और पांडवों को सब कुछ वापस मिल गया।
माना जाता है की छठी मइया की पूजा करने से बच्चों को दीर्घायु होती है और उन्हें आरोग्य का वरदान मिलता है. जिन महिलाओं की संतान नहीं है, छठ पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है.
सोशल संवाद / नई दिल्ली : "आप" सरकार ने एक बार फिर दिल्लीवालों से किया…
सोशल संवाद / चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के प्रखर पत्रकार सह झारखंड वनांचल 24 लाइव…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही, आम आदमी…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है…
सोशल संवाद / गम्हरिया : XITE गम्हरिया ने अपने संरक्षक संत, सेंट फ्रांसिस जेवियर के…