January 5, 2025 9:39 am

ये App बताएगा आपका सोना असली है या नकली | Check Gold  price

SONA

सोना चांदी ख़रीदना या उनको रखना किसको  नहीं पसंद है. कुछ लोग तो सोना चांदी के बहुत शौकीन होते है.लेकिन आज के time में बहुत सारे स्कैम हो  रहे है. सोना खरीदने वाले ग्राहकों  के साथ बहुत मुशिबते बढ़ी. यही सब को नज़र में रखते हुए सोना चेक करने के लिए app लांचिंग किया है .जिससे उपभोक्ताओं के लोए सोना चेक करना आसाम हो गया है.

क्या है BIS केयर APP | What is BIS  care App  

ग्राहकों के लिए अब सोना की पहचान करना बहुत आसान हो गया है.जिससे हम ऑनलाइन तरीके से मात्र कुछ की देर में पहचान पाएंगे की  ये सोना असली या नकली. जी हा  ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने प्रोडक्ट की जांच करने के लिए BIS केयर नामक मोबाइल ऐप शुरू किया है। ये ऐप मूल रूप से उपभोक्ताओं को पहचान के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़े : धनतेरस की पौराणिक कथा, जाने क्यों मानते है धनतेरस

कैसे करे इसका उपयोग | How to use 

आपको  बता दे की  इसका उपयोग काफी आसान है. जैसा कि हम सभी के पास आधार कार्ड है जो हमारी पहचान के लिए है। इसी तरह ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर होता है। एचयूआईडी नंबर एक 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं, जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस नंबर की मदद से ज्वेलरी से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल सकती हैं। बता दें कि ज्वेलर्स को इसकी जानकारी बीआईएस के पोर्टल पर भी अपलोड करनी होती है।

ज्वेलरी पर यह चेक जरूर करें

– गोल्ड का कैरेट और शुद्धता

– बीआईएस लोगो

– हॉलमार्किंग सेंटर की पहचान

– ज्वेलर का कोड

एप में सुविधाएं और फीचर्स

– बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मोबाइल ऐप में आप अपने सामान की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेरिफाई लाइसेंस डिटेल ऑप्शन में जाना होता है।

वेरिफाई एचयूआईडी में जाकर ज्वैलरी का एचयूआईडी नंबर डालकर आप अपने हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।

– बीआईएस केयर एप के जरिए आप देश के किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस और लैब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नो योर स्टैंडर्ड में जाना होगा।

[email protected] अपनी शिकायत ई मेल के जरिए दर्ज करा सकते हैं। मेल से तुरंत सुनवाई होती है।

सरकार ने बीआईएस केयर एप कस्टमर्स के लिए बनाया है। इससे कस्टमर्स तुरंत पता लगा सकता है कि यह कितने कैरेट का सोना चांदी है। साथ ही कहां से इसकी हॉलमार्किंग हुई है। अब सभी ज्वेलरी पर एचयूआईडी लिखी हुई रहती है। इससे पकड़ में आ जाता है आपका सोना कितना खरा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां