सोना चांदी ख़रीदना या उनको रखना किसको नहीं पसंद है. कुछ लोग तो सोना चांदी के बहुत शौकीन होते है.लेकिन आज के time में बहुत सारे स्कैम हो रहे है. सोना खरीदने वाले ग्राहकों के साथ बहुत मुशिबते बढ़ी. यही सब को नज़र में रखते हुए सोना चेक करने के लिए app लांचिंग किया है .जिससे उपभोक्ताओं के लोए सोना चेक करना आसाम हो गया है.
ग्राहकों के लिए अब सोना की पहचान करना बहुत आसान हो गया है.जिससे हम ऑनलाइन तरीके से मात्र कुछ की देर में पहचान पाएंगे की ये सोना असली या नकली. जी हा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने प्रोडक्ट की जांच करने के लिए BIS केयर नामक मोबाइल ऐप शुरू किया है। ये ऐप मूल रूप से उपभोक्ताओं को पहचान के लिए बनाया गया है.
यह भी पढ़े : धनतेरस की पौराणिक कथा, जाने क्यों मानते है धनतेरस
आपको बता दे की इसका उपयोग काफी आसान है. जैसा कि हम सभी के पास आधार कार्ड है जो हमारी पहचान के लिए है। इसी तरह ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर होता है। एचयूआईडी नंबर एक 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं, जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस नंबर की मदद से ज्वेलरी से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल सकती हैं। बता दें कि ज्वेलर्स को इसकी जानकारी बीआईएस के पोर्टल पर भी अपलोड करनी होती है।
– गोल्ड का कैरेट और शुद्धता
– बीआईएस लोगो
– हॉलमार्किंग सेंटर की पहचान
– ज्वेलर का कोड
– बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मोबाइल ऐप में आप अपने सामान की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेरिफाई लाइसेंस डिटेल ऑप्शन में जाना होता है।
वेरिफाई एचयूआईडी में जाकर ज्वैलरी का एचयूआईडी नंबर डालकर आप अपने हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।
– बीआईएस केयर एप के जरिए आप देश के किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस और लैब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नो योर स्टैंडर्ड में जाना होगा।
– hallmarking@bis.org.in अपनी शिकायत ई मेल के जरिए दर्ज करा सकते हैं। मेल से तुरंत सुनवाई होती है।
सरकार ने बीआईएस केयर एप कस्टमर्स के लिए बनाया है। इससे कस्टमर्स तुरंत पता लगा सकता है कि यह कितने कैरेट का सोना चांदी है। साथ ही कहां से इसकी हॉलमार्किंग हुई है। अब सभी ज्वेलरी पर एचयूआईडी लिखी हुई रहती है। इससे पकड़ में आ जाता है आपका सोना कितना खरा है।
सोशल संवाद/ रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के बैंक अकाउंट में…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : अमरप्रीत सिंह काले ने आज तख्त श्री हरिमंदर साहिब (पटना…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रभुदयाल भालोटिया सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड साकची में चल रही…
सोशल संवाद / वेस्ट बोकारो : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की मेजबानी में 3…