---Advertisement---

छत्तीसगढ़ी समाज: सी.पी. समिति मध्य विद्यालय के अध्यक्ष पुनः चुने गए दिनेश कुमार, नई कमिटी बनाने की भी मिली ज़िम्मेदारी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Chhattisgarhi Samaj: Dinesh Kumar re-elected as President

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : छत्तीसगढ़ी समाज की शैक्षणिक संस्थान सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती को संचालित करने के लिए प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष और कमिटी का चुनाव होता है। पिछले कमिटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था, आज कमिटी की आम सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में दिनेश कुमार के नाम को पुनः अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया और सभी सदस्यों ने एक मत से हाथ उठा कर अपनी स्वीकृति प्रदान की। दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के द्वारा जो जिम्मेवारी 2021 सितंबर माह में दी गई थी उसे जिम्मेवारी पूर्वक किया है हमारी कमिटी पे पुनः आप सभी ने विश्वास जताया है

यह भी पढ़े : बहुड़ा यात्रा मे उमड़ी भक्तों की भीड़,जय जगन्नाथ के जयघोषों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

 ये खुशी की बात है समाज के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है शिक्षण संस्थान में बहुत कार्य होता है हर छोटी छोटी चीजों पर निगाहे बनाई रखनी पड़ती है। दिनेश ने तीन साल के किए गए विकास कार्यों को सभी के समक्ष रखा और सभी ने हर्ष प्रकट किया। वरिष्ठ सदस्य लखन लाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यक्ष के नामित होने के बाद मेरी आग्रह है कि कमिटी निर्माण की भी जिम्मेवारी अध्यक्ष के जिम्मे छोड़ देना चाहिए क्योंकि संस्था को अध्यक्ष और टीम को चलाना है इसलिए अपने हिसाब से ही कमिटी निर्माण कर एक सशक्त कमिटी का विस्तार करे। सभी सदस्यों ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई।

संरक्षक खेमलाल चौधरी ने अपने वक्तव्यों में नए सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया और विद्यालय में पूर्वजों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला, आम सभा ने नए सदस्यों को जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया और अगले 10 दिनों तक साधारण और आजीवन सदस्य कार्यायल में संध्या बेला में बनाए जाएंगे। विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने तीन साल के आय व्यय को सभी के समझ रखा सभी में स्वीकृति प्रदान की, कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रामनरेश साहू ने किया।

आमसभा में   सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, जगदेव साहू, हरिचरण साहू, राम प्रकाश साहू, धनेश्वर प्रसाद, अजय कुमार साहू, चंद्रिका निषाद, छगन साहू, अशोक कुमार सिंह, मिठू यादव, खालेश्वर साहू, त्रिवेणी निषाद, सुकृत दास मानिकपुरी, उत्तम चौधरी, राकेश कुमार साहू, वीरेंद्र साहू टीनू, मोहन देवांगन, टीकम साहू, वृज लाल, प्रकाश दास, हीरा दास मानिकपुरी, कामेश्वर सहारे, कामेश्वर साहू, लालूराम साहू,  जेशप लाल देवांगन, रूपचंद देवांगन, अजय साहू, दिनेश कुमार सोनू, दिनेश कुमार साहू आदि काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में इस कार्यकाल में दरमियान जो आजीवन सदस्य स्वर्ग सिधार कर गए उनके लिए दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि दी गई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment