March 16, 2025 2:09 pm

खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सोशल संवाद / खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोली कांड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री शहीद वेदी पहुंचे और आदिवासी परंपरा के अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़े : नववर्ष के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने किया केक कटिंग

इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यहां आकर अपने पूर्वजों की शहादत पर उन्हें याद करना काफी सुकून देता है. उनके संघर्षों का ही परिणाम है कि आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका है.जब लोगों ने देश की आजादी के सपने नहीं देखे थे तब से प्रकृति के प्रति इनका जुड़वा रहा. आदिवासी समुदाय का अनुसरण देश- दुनिया में यदि होता तो आज प्राकृतिक आपदा और पर्यावरण को लेकर बड़ी- बड़ी घटनाएं नहीं होती.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि साल के पहले दिन यहां बड़े पैमाने पर आदिवासी- मूलवासी के लोग यहां जुटते हैं और अपने पूर्वजों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. आगे और मजबूती के साथ अपने इन शहीदों के प्रति अपना सम्मान मजबूत करते हुए आगे बढ़ेंगे. हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष हमारे बीच रहे और उनके संघर्ष के ही बदौलत आज हम यहां जिंदा है. अपने अधिकार को लेकर हमारी संघर्ष अनवरत चल रही है.

चिन्हित होंगे खरसावां गोलीकांड के शहीद: मुख्यमंत्री

वहीं खरसावां गोली कांड के शहीदों को चिन्हित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोली कांड के लगभग 77 साल पूरे हो चुके हैं. मामला काफी पुराना है. हमारी सरकार ने गुआ गोली कांड के शहीदों को चिन्हित कर उनके परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. खरसावां गोली कांड के शहीदों को भी हमारी सरकार चिन्हित कर उनके वंशजों को उचित सम्मान देने का काम करेगी.

मंइया सम्मान योजना पर कहा…

मैया सम्मान योजना के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहां संयम रखिए जल्द ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब मिलेगा तो मुझे फोन कर जानकारी दीजियेगा. वही मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, जगत माझी, सुखराम उरांव सविता महतो, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, गणेश महाली, लक्ष्मण टुडू आदि मौजूद रहे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने