सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 17 नवंबर 2025 सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर गरम नाला के बोधि मैदान में आयोजित बाल मेला में शिरकत किया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सरयू राय जी के हाथों हुआ | इस अवसर पर विभिन्न वर्ग के बच्चों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी| जिसमें 100 मीटर दौड़, गोला फेक, तीन पैर की दौड़, बोरा रेस, थ्रो बॉल ( इन बास्केट )आदि शामिल थे |

ये भी पढे : शेख हसीना को मौत की सजा, लेकिन पुलिस चीफ को सिर्फ 5 साल आखिर क्यों? बांग्लादेश का सबसे बड़ा फैसला
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सुई धागा रेस, थ्रो बॉल, बैलेंस रेस, कुश्ती तथा एकल व सामूहिक नृत्य रहे | जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजयी भी हुए | कक्षा 9 की दीपिका सिंह ने शॉट पुट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया | कक्षा 9 की ही रानी गोप ने शॉट पुट में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l
कक्षा 9 की मानस्विनी कुमारी को सुई धागा रेस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, कक्षा 9 की ही नेहा कुमारी कुश्ती प्रतियोगिता की विजेता रहीं, साथ ही कक्षा 9 की खुशी, इशिका लोहार, और पूनम मंडल भी कुश्ती में विजयी बनी,कक्षा 10 के पीयूष महतो ने शॉर्ट फुट में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया , थ्री लैग रेस में कक्षा 10 के रामचंद्र सोरेन और रोहित महतो ने प्रथम, किसुन मुर्मू और करण महतो ने द्वितीय तथा देवव्रत दास और भगवत किस्कू ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया |कक्षा 10 के ही भोलानाथ गोप ने डिस्क थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस प्रकार पूरा कार्यक्रम अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l








