सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल में CBSE द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन कक्षा तीन से बारहवीं के छात्रों के लिए था । अलग-अलग कक्षा के छात्रों को अलग-अलग विषय दिया गया था । आयोजन के प्रारंभिक स्तर पर स्कूल के शिक्षकों ने अपने अपने वर्ग में बच्चों को आज के निबंध कार्यक्रम का उद्देश्य बताया ।
यह भी पढ़े : टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर नाला सफाई का अभियान चलाया
आज की निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था , बच्चों को अपने अंदर छुपे प्रतिभा को पहचानना और उसके आधार पर अपने कैरियर का चुनाव कर सफलता की ऊंची छलांग लगाना और उन्हें यह बतलाना कि केवल किताबी शिक्षा ही हमारी भविष्य का निर्माण नहीं कर सकती बल्कि हमारे अंदर छिपी योग्यताएं भी हमारे उज्जवल और सफल भविष्य को बनाने में मदद करती है|इसकी मदद से हम अपने देश को भी कला के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा सकते हैं ।
आज की प्रतियोगिता में बच्चों ने खुलकर अपनी कला को बताया |छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य को निर्माणाधीन करने का सपना सजा कर रखा है । जैसे नृत्य, संगीत ,वाद्ययंत्र, कंप्यूटर, बागवानी , गृहसज्जा इत्यादि । कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई । आज के कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी है-आस्था सिंह, दीपिका रानी भगत, देवव्रत दास और पंकज पूर्ति । कुल मिलाकर आज के कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अंदर की प्रतिभा को उजागर किया ।