सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में बच्चों के प्यारे चाचा और हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन जो प्रतिवर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है, विद्यालय में अवकाश होने के कारण 15 नवंबर 2025 शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया l

यह भी पढे : Jharkhand Foundation Day 2025: धरती आबा बिरसा मुंडा संघर्ष, समर्पण और गौरव की अमर गाथा
इस अवसर पर कक्षा केजी- l से लेकर कक्षा – lV तक के बच्चों के लिए चिड़ियाघर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था l जिसके द्वारा बच्चों को वन प्राणियों और उनके संरक्षण के महत्व को बताया गया साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि अगर हम वन और उसमें रहने वाले जीवों का संरक्षण करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी इस प्राकृतिक छठा और उसमें रहने वाले दुर्लभ जीवों को देखकर आनंदित हो सकेंगी l सभी बच्चो ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया l इस प्रकार यह पूरा कार्यक्रम सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l









