सोशल संवाद/डेस्क : मार्केट से अपने लिए एक परफेक्ट डेनिम लाना कई लोगों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है. लेकिन ये इतना मुश्किल क्यों है? क्योंकि, अगर आप अलग-अलग तरह की जींस के बीच में कोई अंतर नहीं कर पाते और अपनी बॉडी टाइप के मुताबिक जींस नहीं खरीद पाते तो यह आपके ऊपर सूट नहीं करती है. लेकिन इसके लिए आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद के लिए अपनी बॉडी शेप के मुताबिक एक परफेक्ट डेनिम खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े : राज कुंद्रा जेल में ही शिल्पा शेट्टी के साथ ‘सब खत्म’ करना चाहते थे
जींस समेत कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले, जरूरी है कि आप अपने ब्रेस्ट, कमर और हिप्स का सही से नाप ले लें. इस तरह से आप समझ पाएंगे कि आपका बॉडी शेप किस तरह की है. अपनी मौजूदा कमर के साइज के हिसाब से ही जींस खरीदें. कभी भी जींस का एक साइज ज्यादा या एक साइज कम ना खरीदें.
कई बार लोग ट्रायल रूम के सामने लगी भीड़ के कारण सिर्फ देखकर ही अंदाजा लगा लेते हैं कि उन्हें डेनिम पूरी तरह से फिट हो जाएगी. लेकिन, जब आप इसे घर पर आज़माते हैं, तो आपको एहसास होता है कि फिटिंग सही नहीं है. ऐसे में ये गलती बिल्कुल ना करें. ट्रायल रूम में पहनकर ही जींस खरीदें. साथ ही हर डेनिम ब्रांड का साइज चार्ट अलग होता है ऐसे में जरूरी नहीं कि एक ब्रांड के डेनिम का साइज दूसरे ब्रांड के डेनिम के साइज से मिलता-जुलता हो.
अक्सर कपड़े खरीदते टाइम लोग उसके फैब्रिक पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. डेनिम में कई तरह के फैब्रिक आते हैं जैसे 100 पर्सेंट कॉटन, कॉटन-पॉलिएस्टर मिक्स, कॉटन-पॉलिएस्टर स्पैन्डेक्स मिक्स आदि. जरूरी है कि आप डेनिम खरीदने से पहले उसके लेबल पर लिखी चीजों को ध्यान से पढ़ लें. जिस टाइप का फैब्रिक आपको सूट करता है वही खरीदें.
हमेशा ऐसे डेनिम कट्स चुनें जो आपके शरीर के आकार पर अच्छे लगें. उदाहरण के लिए, अगर आपका फिगर नाशपाती के आकार का है, तो फ्लेयर्ड पैंट चुनें. वहीं, अगर आपकी बॉडी शेप सेब के आकार की है और टांगे पतली हैं तो आप रेगुलर या टेपर्ड-फिट पैंट्स चुनें.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 21.12. 2024 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र में विश्व ध्यान दिवस के…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…