सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में लगभग 15,000 म्यूल बैंक खातों की पहचान की गई है. जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी की रकम छिपाने के लिए करते थे। इस मामले में सात क अरेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: सीआईडी खंगालेगी सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की परते
यह पहचान भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के विश्लेषण के बाद हुई है. सीआईडी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 10 लाख रुपये या उससे अधिक के लेनदेन वाले 40 लेयर-1 खातों पर बीते 29 जुलाई को एफआईआर (कांड संख्या 89/25) दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी मुख्य रूप से निवेश घोटालों में सक्रिय थे. जांच से पता चला है कि इन साइबर अपराधियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है.
गिरफ्तार आरोपियों से मिले बैंक खातों से जुड़े निवेश घोटालों की शिकायतें बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में दर्ज हुई हैं.








