---Advertisement---

सहारा इंडिया समूह पर 13.25 करोड़ की ठगी का नया केस CID ने किया दर्ज

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: सहारा इंडिया समूह में जमाकर्ताओं से 13.25 करोड़ की ठगी के मामले में सीआईडी ने नया केस दर्ज किया है। सीआईडी ने साल 2022 में रांची के धुर्वा निवासी संतोष कुमार की शिकायत पर डोरंडा थाने में दर्ज केस के आधार पर नया केस दर्ज किया है। केस की जांच का जिम्मा डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है। केस में सीआईडी ने सहारा इंडिया के शीर्ष अधिकारियों, निदेशकों और विभिन्न ब्रांच प्रबंधकों के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है। 

इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है। FIR में सहारा इंडिया समूह के शीर्ष अधिकारियों, निदेशकों और कई शाखा प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया गया है। FIR सहारा समूह की 3 सहकारी समितियों पर दर्ज हुई है। इनमें सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं। 

इसके अलावा सहारा क्यू शॉप के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता संतोष कुमार का कहना है कि उन्होंने और अन्य जमाकर्ताओं ने कुल मिलाकर करीब 13 करोड़ 25 लाख रुपये सहारा में निवेश किए थे। पैसा मैच्योर हो चुका है, लेकिन फिर भी अब तक वापस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जब निवेश किया गया था, तब सहारा इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि पैसा ब्याज समेत सुरक्षित लौटाया जाएगा। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी किसी को पैसा नहीं मिला है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---