सोशल संवाद / जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के नागरिक सुरक्षा संगठन (Civil Defence Organisation) को और अधिक प्रभावी और सक्षम बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। रेलवे प्रशासन अब सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाने जा रहा है, जिससे आपात स्थितियों में रेलवे परिसंपत्तियों, कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़े : 6 जून से शुरू होगी टाटा-चाईबासा और टाटा-चाकुलिया मेमू ट्रेन सेवा
रेलवे के जोनल मुख्यालय द्वारा रांची, आद्रा, चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडलों के प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधकों और वर्कशॉप इकाइयों के अधिकारियों को पत्र जारी कर इच्छुक कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित करने को कहा गया है।
सिविल डिफेंस यूनिट का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं या आतंकी हमलों जैसी आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना होता है। यह यूनिट बचाव और राहत कार्यों में प्रशिक्षित होती है और रेलवे की सुचारु संचालन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाती है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, संगठन को मजबूत करने के लिए नए वॉलंटियर्स की भर्ती की जाएगी। इसके लिए युवा, शिक्षित और शारीरिक रूप से सक्षम रेलवे कर्मचारी स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कर्मचारियों को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर संबंधित मंडल या इकाई की सिविल डिफेंस यूनिट में जमा करना होगा। यह पहल न केवल रेलवे की आपात प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि कर्मचारियों को भी सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा में भागीदारी का अवसर प्रदान करेगी।