---Advertisement---

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, सैलाब से तबाही, कई घर बहे, राहत कार्य जारी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Cloud burst in Dharali village of Uttarkashi, flood caused devastation, many houses washed away, relief work continues

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया. नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ी से निचले इलाकों की तरफ बह रहा है. यह घटना बेहद गंभीर है और इसने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. नाले के पानी के साथ बहकर आए सैलाब में कई घर तबाह हो गए हैं.

यह भी पढ़े : 15 फ़ीट गणेश पूजा पंडाल टेल्को का हुआ भूमिपूजन, दिनेश कुमार रहे मुख्य यजमान

बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है.

प्रभावित गांव गंगोत्री धाम और गंगाजी के शीतकालीन प्रवास मुखवा के बहुत करीब है. इस इलाके में बादल फटने से लोग घबराए हुए हैं. प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोई अनहोनी न हो. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---